India vs Australia 1st Test : Virat Kohli misses hundred as he gets Run-Out| वनइंडिया हिंदी

2020-12-17 57

During the first day of the first Test of the ongoing India’s tour of Australia in Adelaide, India captain Virat Kohli became victim of a disastrous call by vice-captain Ajinkya Rahane which forced the former to walk back to the pavilion. It all happened on the last delivery of the 77th over when Rahane drove Australia spinner Nathan Lyon down the ground and followed it with an immediate call for a single.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर शतक जड़ने से चूक गए. विराट कोहली 74 रन बनाकर आउट हो गए और इसका पूरा ठीकरा अजिंक्य रहाणे सिर फूटेगा. विराट कोहली को रहाने ने रन आउट करवाया. अच्छा ख़ासा भारत के कप्तान शतक बनाने के करीब जा रहे थे. और मात्र 26 रनों की दरकार भी थी. इसके बाद एक गलती ने जल्द ही भारत के दो विकेट गिरा दिए. कोहली तो रन आउट हुए ही. और रहाने भी आउट हो गए. उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया. पर सबसे पहले आपको बताते हैं कोहली के रन आउट की कहानी. नाथन लियोन का ओवर था. लियोन गेंदबाजी कर रहे थे. और ओवर की आखिरी गेंद लियोन की, जिसे रहाने ने मिड ऑफ की तरफ धकेल दिया.

#INDvsAUS #ViratKohli #Adelaide